शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 17% गिरा

ऑयल ऐंड गैस के अलावा टेलीकॉम के क्षेत्र में काम करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 17% गिरा है।

 मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 19299 करोड़ रुपये से घटकर 16011 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। कंपनी की आय में 2.5% की गिरावट देखने को मिली है। आय 2.12 लाख करोड़ रुपये से घटकर 2.07 लाख करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 0.7% की मामूली गिरावट देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 38,356 करोड़ रुपये से घटकर 38093 करोड़ रुपये रह गया है। मार्जिन में मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह 18% से बढ़कर 18.3% हो गया है। कंपनी ने 9 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।

जहां तक जियो प्लैटफॉर्म कारोबार का सवाल है तो मुनाफे में 2.3% की बढ़त देखने को मिली है। मुनाफा 4984 करोड़ रुपये से बढ़कर 5098 करोड़ करोड़ रुपये हो गई है। आय में भी 2.5% की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं कामकाजी मुनाफा में भी 2.7% की मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह 12,767 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,116 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 50.1% से बढ़कर 50.2% हो गया है। जियो का एआरपीयू (ARPU) यानी प्रति ग्राहक औसत आय 178.8 रुपये से बढ़कर 180.5 रुपये हो गया है।

ऑयल टू केमिकल कारोबार से आय में 3.4% की बढ़ोतरी हुई है और यह 1.28 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कामकाजी मुनाफा में 6.3% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं मार्जिन 12.7% से घटकर 11.5% के स्तर पर आ गया है।

ऑयल और गैस कारोबार से आय में 1.7% की बढ़त देखी गई है। आय 4556 करोड़ रुपये से बढ़कर 4632 करोड़ रुपये हो गई है। कामकाजी मुनाफे में 5.6% की बढ़ोतरी हुई है और यह 3801 करोड़ रुपये से बढ़कर 4015 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं मार्जिन 83.4% से बढ़कर 86.7% दर्ज हुआ है।

कंपनी के रिटेल कारोबार के मुनाफे में 18.8% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 2061 करोड़ रुपये से बढ़कर 2448 करोड़ रुपये हो गया है। आय में 20.5% की बढ़ोतरी हुई है और यह 51,582 करोड़ रुपये से बढ़कर 62,159 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में 33.9% की बढ़ोतरी हुई है। यह 3837 करोड़ रुपये से बढ़कर 5139 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं रिटेल कारोबार का मार्जिन 7.4% से बढ़कर 8.3% हो गया है।
कंपनी ने मौजूदा तिमाही में 555 नए स्टोर्स खोले हैं।

(शेयर मंथन, 23 जुलाई,2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"