लार्सन ऐंड टूब्रो की सब्सिडियरी को बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 1000 से 2500 करोड़ रुपये की रेंज में बड़ा ऑर्डर मिला है। लार्सन ऐंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन को पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ऑर्डर मिला है।
कंपनी को यह ऑर्डर देश के अलावा विदेश में भी मिली है। घरेलू बाजार में कंपनी को SCADA/DMS को लागू करने के लिए ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही सेंट्रल गुजरात में शहरी क्षेत्रों के लिए पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम से जुड़े आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए ऑर्डर मिला है। वहीं झारखंड में 400 किलोवाट के डबल सर्किट ट्रांसमिशन के निर्माण के लिए भी ऑर्डर मिला है। वहीं कंपनी को मिडिल-ईस्ट में हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) ट्रांसमिशन सेगमेंट के निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है। यह लिंक एक उच्च क्षमता वाले वोल्टेज सोर्स कन्वर्टर का हिस्सा है जो एचवीडीसी सिस्टम पर आधारित है। यह पश्चिमी सउदी अरब में नियोम औद्योगिक शहर और यान्बू सिटी को जोड़ेगी। इसके अलावा मलेशिया के सर्वाक क्षेत्र में कंसोर्शियम को 275 किलोवोल्ट सबस्टेशन के निर्माण के लिए भी ऑर्डर मिला है।हालाकि कंपनी ने ऑर्डर वैल्यू के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालाकि कंपनी ने ऑर्डर को 1000-2500 करोड़ रुपये के दायरे में बताया है।
आपको बता दें कि लार्सन ऐंड टूब्रो 2300 करोड़ डॉलर की कंपनी है जो ईपीसी कारोबार में है। कंपनी का कारोबार विश्व के 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.67% गिर कर 2561.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 25 जुलाई 2023)
Add comment