बैंक ऑफ इंडिया ने पहली तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 561 करोड़ रुपये से बढ़कर 1551 करोड़ रुपये हो गया है। ब्याज से शुद्ध आय में 45.2% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 4072 करोड़ रुपये से बढ़कर 5914 करोड़ रुपये हो गया है।
तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी सकल एनपीए (NPA) 9.30% से घटकर 6.67% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 1.66% से घटकर 1.65% दर्ज हुआ है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 59.8% की कमी देखने को मिली है और यह 2050 करोड़ रुपये से घटकर 824 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 37.6% की कमी हुई है और यह 1321 करोड़ रुपये से घटकर 824 करोड़ रुपये हो गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.87% से बढ़कर (NIM) 3.37% दर्ज हुआ है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि अदाणी ग्रुप का एक्सपोजर कुल लोन बुक का 1.3% है। बैंक ऑफ इंडिया ने साफ किया कि बैंक उस कंसोर्शियम का हिस्सा नहीं है जिसने हाल ही में ग्रुप को कर्ज दिया है। बैंक ने एनएआरसीएल (NARCL) खातों से कोई रिकवरी नहीं की है। वित्त वर्ष 2024 में जमा वृद्धि 10% रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष में क्रेडिट वृद्धि 11-12% रहने का अनुमान है। आने वाले तिमाही में ग्रॉस NPA 6% से कम रहने का अनुमान है।
(शेयर मंथन, 31 जुलाई, 2023)
Add comment