शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 145% बढ़ा

 ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफे में 145% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 1013 करोड़ रुपये से बढ़कर 2485 करोड़रुपये हो गया है। वहीं आय में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 आय 26500 करोड़ रुपये से बढ़कर 32327 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में भी 56% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 1912 करोड़ रुपये से बढ़कर 2983 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्जिन में बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 7.2% से बढ़कर 9.2% पर पहुंच गया है। कंपनी के अन्य आय में 11.2 गुना बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अन्य आय 89 करोड़ रुपये से बढ़कर 1001 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के दूसरे खर्च 3689 करोड़ रुपये से बढ़कर 4395 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं टैक्स खर्च 309 करोड़ रुपये से बढ़कर 705 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की पहली तिमाही में गाड़ियों कुल बिक्री 6.4% बढ़कर 4.98 लाख इकाई रही है। इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी की वजह से पहली तिमाही में 28,000 यूनिट गाड़ियों का उत्पादन नहीं हो सका। पहली तिमाही के अंत तक ग्राहकों के लंबित ऑर्डर 3.55 लाख इकाई है। कंपनी ने घरेलू एसयूवी मार्केट में 20% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। बिक्री के लिए अधिक प्रोमोशन किए जाने से मार्जिन पर असर पड़ा।

वहीं बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात (Suzuki Motor Gujarat (SMG) के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग समझौता खत्म करने को मंजूरी दी है। इसके अलावा सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation (SMC) से SMG की पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने को भी मंजूरी मिली है। फिलहाल SMG में 100% हिस्सेदारी SMC के पास है। कंपनी की FY30-31 तक उत्पादन क्षमता दोगुना कर 40 लाख करना चाहती है। अधिग्रहण प्रक्रिया 31 मार्च 2024 से पहले पूरी होनी है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.06% गिर कर 9,715.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन 1 अगस्त,2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"