एग्रोकेमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी यूपीएल (UPL) ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा 81% गिरा है। कंसो मुनाफा 877 करोड़ रुपये से घटकर 166 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के गाइडेंस में भी कटौती की है। कंपनी ने आय के लिए वृद्धि गाइडेंस 6-10% से घटाकर 1-5% करने का ऐलान किया है। कंपनी की आय में 17% की कमी आई है। कंपनी की आय 10821 करोड़ रुपये से घटकर 8963 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 32% की कमी आई है। कामकाजी मुनाफा 2343 करोड़ रुपये से घटकर 1592 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं मार्जिन में भारी गिरावट देखी गई है और यह 22% से घटकर 18% पर पहुंच गया है। वहीं कामकाजी वृद्धि गाइडेंस 8-12% से घटाकर 3-7% किया है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मांग धीमी रहने का अनुमान लगाया है।
पहली तिमाही में यूरोप बिक्री 27% घटकर 1259 करोड़ रुपये रही है। वहीं भारत में बिक्री 1% घटकर 2054 करोड़ रुपये आया है। पहली तिमाही में वॉल्यूम में 9% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने अपने स्पेश्यालिटी केमिकल कारोबार को अपनी सब्सिडियरी यूपीएल स्पेश्यालिटी केमिकल में ट्रांसफर करेगी। कंपनी को 43 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है।
(शेयर मंथन, 1 अगस्त 2023)
Add comment