शेयर मंथन में खोजें

वैल्यू अनलॉकिंग के मकसद से रेमंड लाइफस्टाइल कारोबार को लिस्ट कराएगी

रेमंड ग्रुप की कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल 5 सितंबर को लिस्ट होने जा रही है। कंपनी की अगले 4 साल में कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है।

 कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में ग्राहकों की ओर से खर्चों में कमी देखने को मिली है। हालाकि साल के दूसरे हिस्से में शादियों के होने से खर्च में बढ़ोतरी की उम्मीद है। कंपनी को सालाना अगले 3-4 साल 12-15% वृद्धि का लक्ष्य है। 2028 तक कामकाजी मुनाफा दोगुना करने की उम्मीद है। कंपनी की स्टोर विस्तार के जरिए यह लक्ष्य हासिल करने का भरोसा है।

कंपनी यह लक्ष्य स्टोर विस्तार ब्रांडेड अपैरल और टेक्सटाइल कारोबार में बढ़ोतरी के जरिए हासिल करेगी। रेमंड की अगले 3 साल में करीब 800 स्टोर खोलने की योजना है। इसमें एथनिक यानी पारंपरिक ब्रांड Ethnix के स्टोर भी शामिल हैं। लाइफस्टाइल कारोबार के डीमर्जर का मकसद शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉकिंग करना है। रेमंड लाइफस्टाइल तेजी से बढ़ रहे इस सेक्टर में साल के अंत तक दुनिया के तीसरे सबसे बड़े सप्लायर्स की सूची में शामिल होना मकसद है। कंपनी रणनीतिक तौर पर फोकस बढ़ा रही है। रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया ने कहा कि वैश्विक स्थिति के मुताबिक काफी अवसर हैं। रेमंड का शेयर 1.53% गिरकर 2078.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 04 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख