टेस्टी बाइट इटेबल्स (Tasty Bite Eatables) के तिमाही लाभ में 85.48% की बढ़त
टेस्टी बाइट इटेबल्स (Tasty Bite Eatables) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 3.17 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 85.48% की बढ़त के साथ 5.88 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।