टाटा स्टील यूके (UK) के लिए ब्रिटेन की सरकार के साथ सहमति
पोर्ट टालबोट (Port Talbot) के लिए टाटा स्टील और यूके (UK) की सरकार के बीच सहमति बनी गई है। टाटा स्टील और ब्रिटेन की सरकार ने प्रस्ताव पर संयुक्त समझौता पर हस्ताक्षर किया है जिसमें इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेश स्टील बनाने वाली इकाई पोर्ट टालबोट में 125 करोड़ पाउंड का निवेश होना है।