सबमरीन के रिफिट के लिए रक्षा मंत्रालय का एमडीएल के साथ करार
रक्षा मंत्रालय ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड यानी एमडीएल (MDL) के साथ करार किया है। रक्षा मंत्रालय ने यह करार सबमरीन आईएनएस (INS) शंकुश (Shankush) के रिफिट के लिए किया है। आपको बता दें कि शंकुश (Shankush) एक सब सर्फेस किलर (SSK) क्लास सबमरीन है।