शेयर मंथन में खोजें

आठ साल में बंधन बैंक की शाखाएं तिगुना हुई

निजी क्षेत्र की बैंक बंधन बैंक ने बुधवार को एक्सचेंज को जानकारी दी कि बैंक ने 8 साल के कारोबार में शाखाओं की संख्या तिगुना कर ली है। फिलहाल बैंक की कुल शाखाएं देशभर में 1500 के करीब हैं।

 बैंक के फिलहाल 6000 बैंकिंग आउटलेट्स हैं। कोलकाता मुख्यालय वाले बैंक ने 23 अगस्त 2015 को अपने कारोबार की शुरुआत की थी। उस समय बैंक की 501 शाखाएं थीं। फिलहाल कंपनी का कारोबार 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में है। बैंक ने पिछले एक हफ्ते में करीब 30 शाखाएं खोली हैं। इसमें से 12 शाखाओं का उद्घाटन बुधवार यानी 28 जून को हुआ है। बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र शेखर घोष ने कहा कि बैंक लोगों की अलग-अलग वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी फिजकल या डिजिटल मोड के जरिए लोगों की जरूरतें पूरा कर रही है। भारत में फाइनेंशियल का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। बैंक ने अपने एसेट में डायवर्सिफिकेशन लाया है। साथ ही भौगोलिक उपस्थिति पारंपरिक क्षेत्रों से बाहर भी शाखाएं खोल रही हैं। बैंक की शाखाएं पूर्व और उत्तर-पूर्व इलाकों में ज्यादा हैं। माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन से बैंक बनने के बाद सिक्योर्ड लोन की हिस्सेदारी लगतार बढ़ रही है। यह एसेट पोर्टफोलियो, लोन रिटेल प्रोडक्ट्स के लिए लोन ऑफर जैसे होम लोन्स, पर्सनल लोन और ऑटो लोन शामिल है। बैंक का शेयर बीएसई पर 1.37% गिर कर 233.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 28 जून,2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"