चौथी तिमाही में ओएनजीसी मुनाफे से घाटे में आई
सरकारी ऑयल ऐंड गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने चौथी तिमाही में बहुत ही कमजोर नतीजे पेश किए हैं। ओएनजीसी चौथी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आ गई है। कंपनी ने 11044.8 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 247.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। कंपनी की आय में भी 5.9% की कमी आई है। आय 38583.3 करोड़ रुपये से घटकर 36292.6 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है।