डॉ रेड्डीज ने अमेरिका में मेन फार्मा का जेनेरिक पोर्टफोलियो खरीदने का ऐलान किया
फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's Laboratories) ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनी मेन फार्मा (Mayne Pharma) का जेनेरिक पोर्टफोलियो खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये। यह सौदा डॉ रेड्डीज की सहयोगी कंपनी डॉ रेड्डीज लैब एसए ने अमेरिका में मेन फार्मा के यूएस जेनेरिक प्रिस्क्रिप्शन प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को खरीदने के लिए किया है।