शेयर मंथन में खोजें

एक मार्च को खुलेगा दिवगी टॉर्कट्रांस्फर का आईपीओ

ऑटोमोटिव क्षेत्र की कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांस्फर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बुधवार (01 मार्च 2023) को खुलेगा। शेयरों का प्राइस बैंड 560-590 रुपये प्रति शेयर के दायरे में तय किया गया है, जिसका अंकित मूल्य पाँच रुपये होगा। कंपनी के ग्राहकों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर ऑटो पार्ट्स शामिल हैं। यह यूके, यूएसए, चीन, थाईलैंड, कोरिया और जापान में भी काम करता है।

दिवगी टॉर्कट्रांस्फर के आईपीओ में कुल 180 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों की बिक्री के साथ 39,34,243 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है, जो कुल मिलाकर 232.12 करोड़ रुपये है। इश्यू को शुक्रवार, 3 मार्च, 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। एंकर बुक मंगलवार, 28 फरवरी को खुलेगी और कंपनी के 14 मार्च, 2023 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की संभावना है। निवेशक कम से कम 25 इक्विटी शेयरों की बोली लगा सकते हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 14,750 रुपये है। यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होगा।

दिवगी टोरकट्रांसफर ने 75 प्रतिशत इक्विटी शेयर योग्य संस्थागत बोलीदाताओं के लिए आरक्षित रखे हैं, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों को 15 प्रतिशत आवंटन मिलेगा। शेष 10 प्रतिशत इक्विटी शेयर खुदरा बोलीदाताओं को आवंटित किए जाएंगे। मूल्य दायरे के ऊपरी दायरे में कंपनी का लक्ष्य अपनी शुरुआती हिस्सेदारी बिक्री से 412.12 करोड़ रुपये जुटाने का है। ओएफएस में भाग लेने वाले प्रमोटरों और मौजूदा निवेशकों में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड 2, एनआरजेएन फैमिली ट्रस्ट, भरत भाचंद्र दिवगी, संजय भालचंद्र दिवगी, आशीष अनंत दिवगी, अरुण रामदास इडगुंजी और किशोर मंगेश कलबाग शामिल हैं। इस निर्गम से प्राप्त निवल आय का उपयोग विनिर्माण सुविधाओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के उपकरणों/मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। 

इसने 30 सितंबर, 2022 को समाप्त अवधि के लिए 137.55 करोड़ रुपये के कुल राजस्व के साथ 25.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 2021-22 में इसका मुनाफा 46.15 करोड़ रुपये रहा था और कुल राजस्व 241.87 करोड़ रुपये रहा था।

(शेयर मंथन, 27 फरवरी 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"