डॉ रेड्डीज ने कहा कि कंपनी की सब्सिडियरी ने ऑस्ट्रेलिया के Mayne फार्मा के उत्पादों के पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण के लिए करार का ऐलान किया है। कंपनी अमेरिका के जेनरिक उत्पादों के पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी।
डॉ रेड्डीज 10.5 करोड़ डॉलर में Mayne फार्मा ग्रुप का अधिग्रहण करेगी। अधिग्रहण के लिए तय शर्तों में डॉ रेड्डीज को 9 करोड़ डॉलर की नकदी रकम का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके अलावा कंटीन्जेंट भुगतान के तौर पर 1.5 करोड़ डॉलर इन्वेंट्री और क्रेडिट के बदले करना होगा। कंपनी के पोर्टफोलियो में 45 कॉमर्शियल प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जिसमें 4 प्रोडक्ट्स पाइपलाइन में हैं और 40 मंजूर किए हुए उत्पाद हैं जिनकी अभी मार्केटिंग शुरू नहीं हुई है। कई ऐसे जेनरिक दवाएं हैं जो महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी हैं। 30 जून 2022 तक अधिग्रहण किए जाने वाले उत्पादों की आय $11.1 करोड़ रही थी। इन उत्पादों में बर्थ कंट्रोल दवाइयों से लेकर दिल से जुड़ी बीमारियों की दवाएं भी शामिल है। इसके अलावा एंटी ट्रस्ट पैनल के तहत प्रावधानों को भी पूरा करना होगा। इस अधिग्रहण से कंपनी के रोगियों के लिए उचित कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के प्रयास को और विस्तार मिलेगा। डॉ रेड्डीज के मुताबिक कंपनी के लिए अमेरिका बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है।यह अधिग्रहण कंपनी के उद्देश्यों को हासिल करने में मददगार साबित होगा। अधिग्रहण किए जाने वाले उत्पादों का अमेरिकी बाजार में दिसंबर 2022 तक सालाना 360 करोड़ डॉलर का बाजार है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.87% गिर कर 4415 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 27 फरवरी, 2023)
Add comment