सफायर फूड्स की जीएफआईपीएल में हिस्सा बढ़ाने की योजना
सफायर फूड्स की मालदीव की कंपनी जीएफआईपीएल (GFIPL) यानी गामा आईलैंड फूड प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सा बढ़ाने की योजना है। कंपनी 51 फीसदी की मौजूदा हिस्सेदारी को बढ़ाकर 75 फीसदी तक करेगी। आपको बता दें कि गामा आईलैंड फूड प्राइवेट लिमिटेड फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट के तहत गामा आईलैंड फूड प्राइवेट लिमिटेड यानी जीएफआईपीएल मालदीव में पिज्जा हट और KFC (केएफसी) रेस्टोरेंट को ऑपरेट करती है।