शेयर मंथन में खोजें

कल्पतरु पावर को मिले 3,185 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड और सब्सिडियरी को नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को कुल 3,185 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को यह ऑर्डर अलग-अलग कारोबार के लिए मिले हैं।
कंपनी को 1481 करोड़ रुपये के ऑर्डर ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार के लिए मिले हैं। 

वहीं कंपनी के ईपीसी (EPC) यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कारोबार के लिए 1509 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को व्यावसायिक इमारत के निर्माण के लिए 195 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ (CEO) मनीष मोहनोत ने कहा कि, कंपनी खासकर वाटर और ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में नए ऑर्डर मिलने से खुश है। कंपनी को इस कारोबार में आगे भी वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। इस नए ऑर्डर के बाद वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल ऑर्डरबुक 22,672 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। अलग-अलग कारोबार मिलने से वृद्धि के लक्ष्य को पूरा करने का भरोसा बढ़ता है। मौजूदा समय में कंपनी का कारोबार 30 देशों में चल रहा है। कंपनी का कारोबार 68 देशों तक फैला हुआ है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.64% गिर कर 505 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 20 फरवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"