शेयर मंथन में खोजें

जीरे में तेजी की संभावना : एसएमसी

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अधिक माँग और कम सप्लाई के कारण कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है। अगस्त और सितम्बर होनें वाली बारीश भी कीमतों पर प्रभाव डालेगी। जीरे के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि जीरा वायदा सितम्बर की कीमतों में 15915-16515 रुपये तक बढ़त दर्ज किये जाने की संभावना है।
ऊंझा में जीरे की हाजिर कीमतें 16,521 रुपय रही हैं। और जीरे की पिछला बंद भाव 16,410 रुपये था।

(शेयर मंथन 24 अगस्त 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख