शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें क्या सन फार्मा के शेयर लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित होगी?

बाजार निवेशक प्रफुल्ल ठाकरे जानना चाहते हैं कि उन्हें सन फार्मा के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि स्टॉक में हाल के महीनों में दिलचस्प तकनीकी पैटर्न उभरे हैं। यदि चार्ट को साप्ताहिक आधार (Weekly Chart) पर देखें, तो जनवरी 2024 से ही इसमें एक प्रकार का हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनता हुआ दिखाई देता है। यह पैटर्न सामान्यतः एक संभावित कमजोरी (Breakdown) की ओर इशारा करता है। कई बार निवेशक इस प्रकार के पैटर्न को देखकर सतर्क हो जाते हैं और 10–15% की गिरावट की संभावना मान लेते हैं।

कुल मिलाकर, चार्ट निवेशकों को सतर्क रहने का संकेत देता है। अब आगे का रुझान इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या यह स्टॉक 1550 से नीचे ब्रेक करता है या 1560 से ऊपर टिकता है।


(शेयर मंथन, 04 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख