बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह साफ दिखता है कि मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में धीरे-धीरे सकारात्मक रुझान बनना शुरू हो गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आगे क्या होने वाला है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट के डेटा पूरी तरह पॉजिटिव है, लेकिन जल्दबाजी की जगह धैर्य रखना जरूरी है। खास तौर पर तब तक इंतजार करना चाहिए जब तक निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 61,000-61,500 के ऊपर मजबूती से क्लोज न दे दे। सही मायनों में नया हाई बनने के बाद ही अगला आकलन करना बेहतर रहेगा। अभी जो मूवमेंट दिख रही है, वह लॉन्ग-टर्म कंसोलिडेशन पैटर्न का हिस्सा लगती है, जो आगे चलकर बड़े अपट्रेंड की नींव रख सकती है।
आने वाले समय में यह साइकिल काफी पावरफुल हो सकता है। स्मॉल कैप इंडेक्स के 37,000-38,000 की ओर जाने और मिड कैप के 1,20,000 के आसपास पहुंचने की संभावनाएं बनती दिख रही हैं। हालांकि यह सब एक-दो महीने की कहानी नहीं है। पिछली बार भी जब मिड कैप ने तेज रिटर्न दिए थे, तो उसमें लगभग डेढ़ साल का समय लगा था। इसलिए निवेशकों को यह समझना होगा कि बाजार में ठहराव और कंसोलिडेशन उतना ही जरूरी है जितना तेज़ी। बिना ठहराव के आई तेजी टिकाऊ नहीं होती।
पोर्टफोलियो तैयार करने का सही समय?
2026 को लेकर किसी भी तरह की निराशा रखने की जरूरत नहीं है। बाजार अपने तरीके से रिटर्न देता है और आगे भी देता रहेगा। कई बार समस्या बाजार में नहीं, बल्कि हमारे देखने के नजरिये में होती है। अगर कोई यह कहता है कि रिटर्न नहीं मिला, तो यह भी देखना चाहिए कि मिड कैप इंडेक्स 47,000 से बढ़कर 60,000 तक आ चुका है, यानी 20-25% की बढ़त पहले ही मिल चुकी है। यह भी एक अच्छा रिटर्न है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
स्मॉल और मिड कैप में निवेश को लेकर सबसे बड़ी सीख यह है कि सिर्फ मार्केट कैप के टैग में न उलझें। अच्छी क्वालिटी के स्टॉक्स चुनें, धीरे-धीरे खरीदारी करें और गिरावट आने पर घबराने की बजाय अपने कन्विक्शन के आधार पर फैसला लें। 20-30% का उतार-चढ़ाव इस सेगमेंट में सामान्य है। समय देने पर ही पैसा बनता है और यही रणनीति 2026 और वित्त वर्ष 2027 में अच्छे रिटर्न देने की मजबूत संभावना रखती है।
(शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)