Mid Cap Stocks Latest News : मिडकैप की तेजी पर कितना करें भरोसा
Expert Hemen Kapadia : निफ्टी मिडकैप 100 अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर नये शिखर की तलाश में आगे बढ़ रहा है। इसका सेटअप सकारातमक ही चल रहा है और ये इंडेक्स अपने सारे अनुमानों को पार कर चुका है। इसकी चाल को देखकर लग रहा है कि ये अभी रुकने के मूड में नहीं है।