MCX GOLD Latest News : सोने में रहेगी तेजी या फिर आएगी मंदी
Expert Shomesh Kumar : सोना और डॉलर दोनों को जोखिम निवारक के तौर पर देखा जाता है। सोने का चार्ट बता रहा है कि इसमें जोखिम निवरक के हालात अभी बने हुए हैं। इसलिए अभी पक्के तौर पर ये नहीं कहा जा सकता है कि डॉलर और सोने में ऊपर की चाल खत्म हो चुकी है।