Dollar vs Rupee : कंसोलिडेट कर सकता है डॉलर इंडेक्स, रुपये की चाल नकारातमक नहीं
Expert Shomesh Kumar : डॉलर और रुपये की जो चाल देखने को मिली है वो जेपी मॉर्गन वाली खबर की वजह से हो सकती है। लेकिन मेरे हिसाब से इसके लिए सिर्फ एक वजह जिम्मेदार नहीं है। आरबीआई भी डॉलर बेच रहा है और इस तरह दोनों एक-दूसरे की पूर्ति कर रहे हों और इसी वजह से रुपया पर दबाव नहीं आ रहा है।