शेयर मंथन में खोजें

रिको इंडिया (Ricoh India) के निदेशक मंडल ने लिये 2 बड़े फैसले

आज रिको इंडिया (Ricoh India) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में कंपनी के एक प्रमोटर एनजी ग्रुप की शेयरधारिता रद्द करने और प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए तरजीही आधार पर एनआरजी ग्रुप को इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी गयी।
बीएसई में रिको इंडिया का शेयर मंगलवार के 278.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 290.00 रुपये पर खुला और 291.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 13.90 रुपये या 5.00% की बढ़त के साथ 291.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 970.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 188.25 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख