टाटा पावर ने एनएचपीसी (NHPC) से 300 मेगा वाट का सोलर प्रोजेक्ट ऑर्डर हासिल किया
टाटा पावर ने सरकारी कंपनी नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन यानी एनएचपीसी (NHPC) से 300 मेगा वाट के सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर हासिल किया है। कंपनी को 1731 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक टाटा पावर सोलर सिस्टम जो कि देश का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड सोलर कंपनी होने के साथ टाटा पावर की सब्सिडियरी है, एनएचपीसी से 1731 करोड़ रुपए का ऑर्डर हासिल किया है। इसमें टैक्स की रकम भी शामिल है।