टाटा पावर का गुजरात में 120 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट शुरू
टाटा पावर रिन्युएबल ने गुजरात के मासेनका में 120 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया। आपको बता दें कि टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड यानी टीपीआरईएल (TPREL) टाटा पावर की 100 फीसदी सब्सिडियरी है। इस प्रोजेक्ट से सालाना गुजरात सरकार के लिए 305247 मेगावाट आवर का उत्पादन होगा।