Nifty IT Index Prediction: 37000 के ऊपर सूचकांक में आ सकती है रिकवरी
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी आईटी सूचकांक के लिए हम अमेरिका के आईटी क्षेत्र के सूचकांक नैस्डैक से संकेत लेते आये हैं। अब भी हमें वहीं से संकेत लेना होगा। इस सूचकांक में 37000 तक जाने की उम्मीद है। इसके बाद इसकी फिर से समीक्षा करेंगे और हो सकता है कि ये सूचकांक निम्न स्तरों पर फिर से खरीदारी का मौका दे।