US Market में रैली तरलता की वजह से हो सकती है, संकेत सही नहीं - Shomesh Kumar
अमेरिकी बाजार में जिस तरह की तेजी पिछले कुछ समय से नजर आ रही है, उसका कारण फिलहाल समझ में नहीं आ रहा है। डेट सीलिंग डील के अलावा और तो कोई वहइ नइीं है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच में तनाव भी एक बड़ी वजह हो सकता है। इसके अलाव डेट सीलिंग बढ़ाने के बाद अगर फिर से मंदी की हालात बनते हैं तो बाजार लड़खड़ा सकता है।