MCX Crude Oil Technical Analysis : अब भी एक दायरे में घूम रहा है ब्रेंट
ब्रेंट क्रूड को 80 डॉलर पर जा कर रुक जाना चाहिए, क्योंकि अगर ये इस स्तर के ऊपर गया तो फिर इसे 86 डॉलर की तरफ जाने से कोई नहीं रोक सकता है। मेरे हिसाब से कच्चा तेल अब भी मोटेतौर पर एक दायरे में घूम रहा है और इसी दायरे में वापसी की राह पर है।