Bank Nifty Prediction: निफ्टी से बेहतर स्थिति में बैंक निफ्टी, क्या है निवेशकों को एक्सपर्ट सलाह
Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी मुझे निफ्टी से बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है। ये सूचकांक काफी समय से कंसोलिडेट कर है और ब्रेकडाउन की तरफ नहीं जा रहा है। मेरा मानना है कि चूँकि ये काफी समय ले चुका है, इसलिए इसमें ब्रेकडाउन नहीं होगा। निफ्टी के मुकाबले ये सूचकांक पिछड़ा हुआ लगेगा, अत: मेरे हिसाब से ये बेहतर स्थिति में है।