पेट कोक के आयात को मंजूरी से ग्रेफाइट शेयरों में शानदार तेजी
सरकार ने पेट कोक (pet coke) के आयात को मंजूरी दे दी है। इसका इस्तेमाल ग्रेफाइट एनोड मेटिरियल बनाने में इस्तेमाल होता है। लीथियम ऑयन बैटरीज बनाने के लिए यह कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि ईंधन के तौर पर पेट कोक का आयात पूरी तरह से प्रतिबंधित है।