शेयर मंथन में खोजें

जानिए एक्सपर्ट से JSW शेयर में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें जेएसडब्ल्यू (JSW) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक संदीप जैन का कहना है कि जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स एक होल्डिंग कंपनी है, जो जेएसडब्ल्यू ग्रुप की अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी रखती है। इसका कारोबार सीधे उत्पादन या सेवाओं से नहीं जुड़ा, बल्कि निवेश आधारित है। ऐसे में इसका मूल्यांकन इसकी बुक वैल्यू और उसमें शामिल ग्रुप कंपनियों की हिस्सेदारी पर निर्भर करता है। होल्डिंग कंपनियों में निवेश थोड़ा अलग खेल है। ये "ग्रोथ स्टॉक्स" की तरह तेज़ी से नहीं बढ़ते, बल्कि “एसेट प्ले” कैटेगरी में आते हैं। यानी इनसे लाभ कमाने के लिए निवेशक को लंबे समय तक धैर्य रखना पड़ता है। ऐसे शेयर अक्सर तब चलते हैं जब बाजार में बाकी जगहों पर ज्यादा अवसर नहीं बचते। फिलहाल, जेएसडब्ल्यू का नाम और ब्रांड भरोसेमंद है, और JSW Group का ट्रैक रिकॉर्ड भी मज़बूत रहा है। लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि यह एक “एसेट बेस्ड” स्टॉक है, न कि हाई ग्रोथ वाला। जो निवेशक स्थिरता और वैल्यू पर फोकस करते हैं, उनके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक एक अच्छा पूरक विकल्प हो सकता है।


(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख