Adani Total Gas Stock में निवेश करें या अभी सावधान रहें? - शोमेश कुमार
जितेन दत्ता : अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) शेयर 1240 रुपये पर खरीदे हैं, कृपया उचित सलाह दें।
जितेन दत्ता : अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) शेयर 1240 रुपये पर खरीदे हैं, कृपया उचित सलाह दें।
कमलेश मुडेला : मैंने अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर 822 रुपये में खरीदे हैं। इसके भाव 900 रुपये तक कब पहुँचेंगे?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में फिलहाल 600 से 800 रुपये का दायरा तो नजर आ रहा है। नीचे की तरफ इसका 600 रुपये का स्तर टूटना तो नहीं चाहिए।
अदाणी ट्रांसमिशन के स्टॉक में भी फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। इसमें भी सर्किट है और जब तक इस दौर से ये बाहर नहीं निकल जाता है, तब तक इसके बारे में बात करना ठीक नहीं होगा।
इकराम हक : बजट में कंजम्पशन पर फोकस को देखते हुए अदाणी विल्मर पर आपकी क्या राय है? कंपनी ने अच्छे नतीजे पेश किये हैं और इसका हैंगओवर भी अब कम हो रहा है। क्या ये लंबी अवधि के लिए ठीक रहेगा? मैं और जोड़ना चाहता हूँ।