शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 110 अंक उछलकर 35,000 के पार बंद हुआ।

 आखिरी घंटे में मुनाफासूली से ऊंचाई से डाओ जोंस 170 अंक फिसला। नैस्डैक में भी आखिरी घंटे में बिकवाली देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की भी मजबूत शुरुआत रही। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

बाजार में लगातार छह दिनों से तेजी का दौर देखने को मिल रहा है। बाजार रोजाना नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहा है। पिछले छह दिनों में निफ्टी में करीब 600 अंकों का उछाल देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,758 का निचला स्तर जबकि 19,992 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 66,831 का निचला स्तर जबकि 67,619 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 45,433 का निचला स्तर जबकि 45,707 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 474 अंक या 0.71% चढ़ कर 67,572 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 146 अंक या 0.74% चढ़ कर 19,979 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.13% या 518 अंक चढ़ कर 46,187 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंशियल अलग हुई। इसके लिए एक खास प्री-ओपन सेशन भी रखा गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की दोबारा लिस्टिंग भी हुई। लिस्टिंग के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर
1.54% चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 220 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 750 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 550 अंक सुधरकर बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला। बाजार ने लगातार छठे दिन नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। 

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोटक बैंक 2.64%, आईटीसी (ITC) 2.78% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 2.28% और डॉ रेड्डीज में 2.26% तक की मजबूती देखी गई। मजबूती वाले बाजार में आईटीसी का मार्केट कैपिटल आज 6 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस 1.73% एचसीएल टेक 1.13% और और अल्ट्राटेक 1.26% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। श्री सीमेंट के एक्सचेंज को कंपनी मामलों के मंत्रालय से जांच संबंधित चिट्ठी मिलने की खबर से शेयर पर दबाव दिखा और करीब 2.58% गिर कर बंद हुआ। वहीं न्यूजेन सॉफ्टेवयर में जेफरीज के अपग्रेड रेटिंग के बाद 11.93% का बड़ा उछाल देखने को मिला।

वैश्विक स्तर पर खराब कारोबारी अपडेट से एबीबी (ABB) का शेयर 6.44% तक के गिरावट के साथ बंद हुआ। इसका असर दूसरे कैपिटल गुड्स वाली कंपनियों पर भी दिखा और कमिंस 1.24%, सीमेंस 1.84% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टिफायर्स 19.98% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं राजस्थान सरकार से ऑर्डर रद्द होने से कृष्णा डायग्नोस्टिक 14.33% तक के भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं नतीजों के असर के तौर पर हैटसन एग्रो 7.52% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं साउथ इंडियन बैंक 4.17%, सीएसबी (CSB) बैंक 1.92% और हैवेल्स इंडिया 1.17% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस के शेयरों में पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड 9.48% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) 4.65%, आरबीएल (RBL) बैंक 3.07% और ग्लेनमार्क फार्मा 2.85% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा रेलवे शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी दिखी। रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल (RVNL) 7.34%, टीटागढ़ वैगंस 4.75% और रेलटेल इंडिया 3.36% तक चढ़ कर बंद हुए।चुनिंदा होटल शेयरों में भी खरीदारी दिखी। ताज जीवीके (GVK) 5.07% और कामत होटल्स 4% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उसमें सिएट 4.21%, पीबी फिनटेक 4.20%, एलेम्बिक फार्मा 7.33% और डोडला डेयरी 20% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं शुगर शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली। केसीपी शुगर 15.73%, राजश्री शुगर 8.74% और मगध शुगर 4.81% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले दूसरे शेयरों में जेके सीमेंट 2.33%, आईसीआईसीआई (ICICI) प्रुडेंशियल 2.09%, अमारा राजा 5.03% और रैडिको खेतान 2.92% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन 20 जुलाई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"