शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान से पहले बाजार में दबाव, सेंसेक्स 296,निफ्टी 92 अंक गिर कर बंद

 वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। सभी वैश्विक बाजारों में गिरावट देखी गई। कल शाम अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट दर्ज हुई।

 डाओ जोंस 430 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। मार्च के बाद डाओ जोंस के लिए सबसे खराब दिन रहा। कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 33,000 के नीचे भी फिसला। डाओ ने 2023 की सारी बढ़त गंवाई। चौतरफा गिरावट के बीच नैस्डैक 1.9% या 248 अंक टूटकर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 0.5-1% तक की गिरावट रही। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत रही। गिफ्ट निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,879 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,332 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,333 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,458 का ऊपरी स्तर छुआ।
बैंक निफ्टी ने 43,857 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,161 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.44% या 286 अंक गिर कर 65,226 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% या 92 अंक गिर कर 19,436 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.98% या 435 अंकों की गिरावट के साथ 43,964 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से सुधार देखा गया। निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 350 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से सिर्फ 100 अंकों का सुधार देखा गया।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 4.37%, एसबीआई (SBI) 2.77%, इंडसइंड बैंक 2.38% और एनटीपीसी (NTPC) 2.51% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में नेस्ले 3.01%, एचयूएल (HUL) 1.58%, दूसरी तिमाही के बेहतर अपडेट के आंकड़ों से एचडीएफसी (HDFC) बैंक 1.43% और आयशर मोटर्स 1.48% तक चढ़ कर बंद हुए। नेस्ले में तेजी की वजह कंपनी की ओर से शेयर विभाजन पर बोर्ड बैठक रही।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में स्ट्राइड्स फार्मा रहा जिसे यूएसएफडीए से दवा की मंजूरी के चलते शेयर 2.42% तकर चढ़ कर बंद हुआ। वहीं दूसरी तिमाही के बेहतर अपडेट से एवेन्यू सुपरमार्च (डी-मार्ट) 3.95% और सीई इन्फो सिस्टम 4.33% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में आईबी हाउसिंग फाइनेंस 7.16%, मेट्रो ब्रांड्स 5.76%, क्विक हील 4.35% और मणप्पुरम फाइनेंस 5.11% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में सास्केन टेक 7.73%, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प 6.30%, आंध्रा पेट्रो 6.80% और रैम्को सीमेंट 3.78% तक की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 04 अक्टूबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"