शेयर मंथन में खोजें

निचले स्तर से शानदार सुधार के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में पिछले 9 दिनों से चली आ रही एकतरफा तेजी थम गई है। बड़े स्तर पर मुनाफावसूली से अमेरिकी बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए।

 डाओ जोंस 475 अंक लुढ़का तो वहीं नैस्डैक 225 अंक गिरकर बंद हुआ। S&P 500 में भी 1.5% तक की कमजोरी देखने को मिली। यूरोप के बाजार में मिलाजुला प्रदर्शन देखा गया। गिफ्ट निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 69,920 का निचला स्तर छुआ, वहीं 70,959 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,977 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,288 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46, 920 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,932 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.51% या 359 अंक चढ़कर 70,865 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.50% या 105 अंक चढ़कर 21,255 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.83% या 395 अंक उछलकर 47,840 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 950 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 280 अंक सुधरकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी निचले स्तर से 920 अंक सुधरकर 47,840 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 2.3%, पावर ग्रिड 2.22%, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2% और एचडीएफसी बैंक (HDFC)1.7% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 2%, बजाज फाइनेंस 1.8%, ऐक्सिस बैंक 1.6% और सिप्ला 1.2% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत करने वाले आयनॉक्स इंडिया की शानदार लिस्टिंग हुई। आयनॉक्स इंडिया एनएसई पर 43.89 फीसदी के शानदार प्रीमियन पर लिस्ट 660 रुपये के मुकाबले 949.65 रुपये पर लिस्ट हुई। वहीं आईआरसीटीसी (IRCTC) 6.4%,ऑर्डर मिलने से कोचीन शिपयार्ड 6.2% और ऑर्किड फार्मा 4.2% तक उछलकर बंद हुए। जिन शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई उसमें आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 4.1%, इंडियन बैंक 3.3%, विजया डायग्नोस्टिक 4% और प्रेस्टिज एस्टेट 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें हिन्दुस्तान कॉपर 11%, जेनसार टेक 10%, बीईएमएल (BEML) 8.5% और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर 7.3% तक चढ़ कर बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 21 दिसंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"