शेयर मंथन में खोजें

अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को मिली यूएसएफडीए से मंजूरी

दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से ऑक्सीमोर्फोन हाईड्रोक्लोराइड और फेमोटिडाइन दवा के उत्पादन और बिक्री की मंजूरी मिल गयी है।

ऑक्सीमोर्फोन हाईड्रोक्लोराइड 5 एमजी और 10 एमजी में उपलब्ध होगी। ऑक्सीमोर्फोन दवा का उपयोग गंभीर दर्द के इलाज के लिए किया जायेगा। यह अनुमोदित एएनडीए (ANDA) ऐंडो फार्मा के ओपाना उत्पाद के सूचीबंद्ध दवा के बराबर है। फेमोटिडाइन दवा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक बाजार में लाया जा सकता है। फेमोटिडाइन दवा का उपयोग पेट संबंधि रोगों के इलाज के लिए किया जायेगा। बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेयर बुधवार को 777 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 777 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 768 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.28 बजे कंपनी के शेयर 2.50 रुपये या 0.32% की गिरावट के साथ 772.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख