शेयर मंथन में खोजें

शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) को इस इंजेक्शन के लिए मिली मंजूरी

मंजूरी मिलने के बाद बीएसई में शिल्पा मेडिकेयर के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है।

कंपनी को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से एजासिटिडाईन - इंजेक्शन के लिेए अंतिम मंजूरी मिल गयी है। कंपनी के शेयर आज बीएसई में गिरवाट के साथ 599 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 621.55 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 596.75 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.42 बजे कंपनी के शेयर 17.45 रुपये या 2.90% की मजबूती के साथ 618.30 रुपये पर चल रहा है। 3 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 636 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 20 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 355 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख