शेयर मंथन में खोजें

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) का मुनाफा 50% घटा, शेयर टूटा

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) के मुनाफे में 50% गिरावट आयी है।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 42.3 करोड़ रुपये से घट कर 21.1 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की शुद्ध आमदनी 585 करोड़ रुपये से 44% अधिक 877.6 करोड़ रुपये रही। इस बीच कंपनी का एबिटा 29% घट कर 58 करोड़ रुपये और मार्जिन 14% के मुकाबले 6.9% रहे। उधर लाभ घटने से आज कंपनी के शेयर ने भी कमजोर शुरुआत की और बीएसई में 26.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 25.90 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे यह 1.20 रुपये या 4.49% की कमजोरी के साथ 25.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख