सुंदर आर. छेत्री एक बाजार निवेशक है जानना चाहते हैं कि नायका के शेयरों में आगे क्या होने वाला है? नायका ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसमें निवेश करने से पहले सोच-विचार जरूरी है। आइए, ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग (Tradeswift Broking) के निदेशक संदीप जैन (Sandeep Jain) से जानते हैं कि नायका के शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक का कहना है ्कि कंपनी का PEG अनुपात (Price to Earnings Growth Ratio) लगभग 40 से 48 के बीच है, जो यह दर्शाता है कि स्टॉक वर्तमान में महंगा है। सामान्यतः इतना ऊँचा PEG अनुपात यह संकेत देता है कि कंपनी से भविष्य में बहुत तेज़ ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है, लेकिन नायका में अब तक लिस्टिंग के बाद वैसी असाधारण ग्रोथ देखने को नहीं मिली है। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए कहा जा सकता है कि नायका स्टॉक महँगा है और इसमें आगे बड़ी गिरावट या करेक्शन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में निवेशकों को सरल और स्थिर विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए और लंबे समय के लिए संतुलित दांव लगाना चाहिए।
(शेयर मंथन, 04 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)