शेयर मंथन में खोजें

सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) की इकाई ने जर्मन फर्म के खिलाफ किया मुकदमा

सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) की अमेरिका में स्थित इकाई डीयूएसए फार्मास्यूटिकल्स (DUSA Pharmaceuticals) ने जर्मन कंपनी के खिलाफ पेटेंट मुकदमा किया है।

डीयूएसए फार्मास्यूटिकल्स ने मैसाचुसेट्स (अमेरिका) की जिला अदालात में बायोफ्रंटेरा (Biofrontera) के खिलाफ कारोबारी गोपनीयता दुरूपयोग और अनुचित हस्तक्षेप के मामले में याचिका दाखिल की है। डीयूएसए ने बायोफ्रंटेरा पर इसके दो टॉपिकल सॉल्युशन लेवुलन और केरास्टिक के पेटेंट उल्लंघन और पूर्व कर्मियों से अनुचित रूप से गोपनीय जानकारी प्राप्त करने का आरोप लगाया है। दाखिल याचिका में नुकसान और निषेधात्मक राहत दोनों की माँग की गयी है।
उधर बीएसई में सन फार्मा का शेयर 560.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 561.30 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 6.90 रुपये या 1.23% की बढ़ोतरी के साथ 567.70 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख