टाटा मोटर्स के शेयरों में 8% तक की उछाल, जेएलआर के वैश्विक बिक्री आँकड़ों से आयी तेजी
जगुआर लैंड रोवर (JLR) समेत टाटा मोटर्स (Tata Motors) समूह के जनवरी-मार्च के वैश्विक थोक बिक्री आँकड़े आने के बाद सोमवार (10 अप्रैल) को कंपनी के शेयरों में 8% तक की तेजी आई। आज कंपनी के शेयर 23.50 रुपये जोड़कर 5.37% की बढ़त के साथ 461.05 रुपये पर बंद हुए।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.