मणाल कांत जानना चाहते हैं कि उन्हें टीटागढ़ रेल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टीटगढ़ रेल उन चुनिंदा रेल-इंफ्रा कंपनियों में से है जिन पर हाल के वर्षों में निवेशकों की नजर काफी बढ़ी है। कंपनी की चर्चा अक्सर उसके बड़े ऑर्डर बुक को लेकर होती है। मीडिया रिपोर्ट्स और कंपनी अपडेट्स के अनुसार टीटगढ़ रेल के पास कोचों और वैगनों के काफी ऑर्डर हैं, लेकिन इसके बावजूद पिछले कुछ क्वार्टर्स में सेल्स गिरावट (De-growth) देखने को मिली है। अभी के लिए टीटगढ़ रेल को लेकर एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। स्टॉक ना तो अत्यधिक ओवरवैल्यूड दिखता है और ना ही बहुत आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी की कहानी और ऑर्डर बुक दीर्घकालिक रूप से मजबूत लगती है, लेकिन सेल्स में दिख रही कमजोरी चिंता पैदा करती है।
(शेयर मंथन, 15 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)