रक्षा क्षेत्र में उतरेगी मेघा इंजीनियरिंग की कंपनी, यूएई की कंपनी के साथ बनाएगी छोटे हथियार
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Megha Engineering and Infrastructure) की समूह कंपनी आईसीओएमएम (ICOMM) रक्षा क्षेत्र में उतरने जा रही है। उसने पिस्तौल और स्नाइपर राइफल जैसे छोटे हथियारों के स्थानीय निर्माण के लिए संयुक्त अरब अमीरात स्थित छोटे हथियार निर्माता काराकल (Caracal) के साथ एक लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.