शेयर मंथन में खोजें

सुप्रिया लाइफसाइंस बनाम वेसुवियस में से कौन सा शेयर देगा बेहतर रिटर्न?

आर कुमार जानना चाहते हैं कि उन्हें सुप्रिया लाइफसाइंस बनाम वेसुवियस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शेयर बाजार में निवेश करते समय अक्सर निवेशकों के सामने यह सवाल आता है कि सीमित पूंजी को किस सेक्टर या कंपनी में लगाया जाए और ऐसा ही सवाल इस बार उठा सुप्रिया लाइफ साइंसेज और वेसुवियस इंडिया के बीच। पहली कंपनी हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज सेक्टर से जुड़ी है, जबकि दूसरी औद्योगिक क्षेत्र, विशेष रूप से कैपिटल गुड्स और रिफ्रेक्टरीज उद्योग से संबंध रखती है। इसलिए सीधी तुलना संभव नहीं है, लेकिन निवेश के दृष्टिकोण से दोनों की स्थिति का विश्लेषण किया जा सकता है। ल्थकेयर सेक्टर स्थिरता देता है, जबकि कैपिटल गुड्स सेक्टर अवसरों के साथ जोखिम भी लाता है। इसलिए निवेश का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि निवेशक का लक्ष्य स्थिर रिटर्न है या चक्र आधारित तेज मुनाफा।


(शेयर मंथन, 11 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख