शेयर मंथन में खोजें

डाउनट्रेंड या साइडवे मोमेंट? विशेषज्ञ से जानें गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयरों का विश्लेषण

विक्रम जानना चाहते हैं कि उन्हें गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 1050 रुपये के भाव पर 1000 शेयर खरीदे हैं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि यह स्टॉक फिलहाल किसी तीव्र ट्रेंड में नहीं है, बल्कि एक स्पष्ट कंसोलिडेशन ज़ोन में चलता हुआ दिखाई देता है। विश्लेषक मानते हैं कि जब तक स्टॉक 1000 रुपये के नीचे लगातार तीन से चार दिनों तक बंद नहीं होता, तब तक चिंता की कोई बात नहीं है। यह स्तर मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है और इसके ऊपर स्टॉक का व्यवहार स्थिर माना जा सकता है। शॉर्ट-टर्म ट्रेड करने वाले निवेशकों के लिए यह स्टॉक फिलहाल सीमित दायरे वाली चाल दिखा रहा है। बेहतर रणनीति होगी कि 1000 रुपये को जोखिम प्रबंधन का प्रमुख स्तर मानें और 1150 रुपये को निकटवर्ती लक्ष्य की सीमा समझें। अंतिम निर्णय निवेशक की स्वयं की रिसर्च, जोखिम सहन क्षमता और समय-सीमा के आधार पर होना चाहिए, क्योंकि कंसोलिडेशन चरण में स्टॉक्स अक्सर अपेक्षित से अधिक समय तक सुस्त बने रहते हैं।


(शेयर मंथन, 14 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख