Top 5 Balanced Advantage Fund: इन फंड में निवेशकों ने जताया है अपना भरोसा
Expert Harshad Chetanwala: बैलेंस एडवांटेज फंड और अग्रेसिव हाइब्रिड फंड में सबसे बड़ा अंतर ये होता है, कि बैलेंस एडवांटेज में इक्विटी में आवंटन को कम कर सकते हैं। इन सभी फंड का इक्विटी में आवंटन 40 से 60% के आसपास है। हालाँकि इडलवाइज बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का इक्विटी आवंटन 70% के आसपास है।