ICICI Bank Result Analysis : बैंकिंग क्षेत्र के नतीजे खराब नहीं, लंबी अवधि में मिलेगा फायदा
Expert Shomesh Kumar : मुझे बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के नतीजे पृथक तौर से देखने पर खराब नहीं लग रहे हैं। निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में एचडीएफसी बैंक के नतीजे विलय के बाद के हालात पर आधारित हैं। इसलिए मेरा मानना है कि इसमें अभी दो-तीन तिमाही का समय और देना चाहिए।