Bank Nifty Prediction : निफ्टी बैंक के लिए दूर नहीं 50000 का स्तर
Expert Shomesh Kumar : आने वाले समय में बैंक निफ्टी 48000 के स्तर से आगे का सफर शुरू करेगा। मौजूदा स्थिति के हिसाब से इसमें मजबूत सपोर्ट 44000 के स्तर पर नजर आ रहा है, जो बाद में 45000 के स्तर पर आ जायेगा। ये ऐसे स्तर हैं जहाँ से ये सूचकांक या तो वापसी करेगा या इसके नीचे इसमें बड़ा करेक्शन शुरू होगा।