Nifty IT Stock's Latest News : निफ्टी आईटी स्टॉक्स में कैसी बनायें रणनीति?
Expert Shomesh Kumar : निफ्टी आईटी में अब सपोर्ट 32850 के स्तर आसपास आ जायेगा। इसमें अभी ऊपर की चाल बाकी है। लेकिन ये थोड़ अटक-अटक कर चलेगा। ये सूचकांक सितंबर वाले शिखर पर अटक सकता है, लेकिन जब तक ये ऊपर बताये स्तरों से नीचे नहीं जाता है तब तक इसमें सकारात्मकता बनी रहेगी।