MCX Gold Price latest News : इस लेवल के बाद आयेगी जबरदस्त खरीदारी
Expert Shomesh Kumar : वैश्विक स्तर पर सोने के भाव 2100 डॉलर से 2175 डॉलर के आसपास तक जा सकते हैं। मेरा मानना है कि इन स्तरों पर पहुँचने के बाद सोना थोड़े समय के लिए आराम करेगा। इसके आराम की अवधि तीन महीने से तीन साल तक हो सकती है।